Bhajan Name- Meri Maiya Maiya Meri Maat Re Bhajan Lyrics ( मेरी मैया, मैया मेरी मात रेभजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Chetna Ji, Kanhiya Ji,
Music Lable-
मेरी मैया, मैया
मेरी मात रे
माता तुझको चढ़ाऊँ चोला लाल रे,
चोला लाल रे, ओ मेरी मैया,
मेरी मात रे,
आजा तुझको चढ़ाऊँ चोला लाल रे,
चोला लाल रे, ओ मेरी मैया।।
तर्ज – आजा तुझको पुकारे मेरे।
बैठे है दर पे आके,
आशा पुगा दो, आशा पुगा दो,
प्यासे है नैना इन्हे,
दर्शन करा दो, दर्शन करा दो,
ले लो खबरिया प्यासी नजरिया,
होकर शेर सवार रे,
माता तुझको चढ़ाए चोला लाल रे,
चोला लाल रे, ओ मेरी मैया,
मेरी मात रे,
आजा तुझको चढ़ाऊँ चोला लाल रे,
चोला लाल रे, ओ मेरी मैया।।
कर के दया तूने,
ध्यानु को तारा, ध्यानु को तारा,
इस बेसहारा ने,
तुझको पुकारा, तुझको पुकारा,
तू ही नैया तू ही खिवैया,
बेडा लगा दे पार माँ,
माता तुझको चढ़ाए चोला लाल रे,
चोला लाल रे, ओ मेरी मैया,
मेरी मात रे,
आजा तुझको चढ़ाऊँ चोला लाल रे,
चोला लाल रे, ओ मेरी मैया।।
भेंटे गाए ‘कन्हैया’ माँ तेरा,
‘कन्हैया’ माँ तेरा,
सरस्वती माँ का,
लेके सहारा, लेके सहारा,
हाथों अपने विणा सधाए,
आ जाओ इक बार रे,
माता तुझको चढ़ाए चोला लाल रे,
चोला लाल रे, ओ मेरी मैया,
मेरी मात रे,
आजा तुझको चढ़ाऊँ चोला लाल रे,
चोला लाल रे, ओ मेरी मैया।।
माता तुझको चढ़ाऊँ चोला लाल रे,
चोला लाल रे, ओ मेरी मैया,
मेरी मात रे,
आजा तुझको चढ़ाऊँ चोला लाल रे,
चोला लाल रे, ओ मेरी मैया।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स