मेरी नजरों के आगे तस्वीर तुम्हारी हो भजन लिरिक्स Devotional Bhajan

Bhajan Name- MERI NAZRO KE AAGE Bhajan Lyrics ( मेरी नजरों के आगे तस्वीर तुम्हारी हो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Varsha Garg
Bhajan Singer-Varsha Garg
Music Label- Varsha Garg Shyam
मेरी नजरों के आगे,
तस्वीर तुम्हारी हो,
नैनों से नीर बहे,
कुछ बात हमारी हो,मिलकर के तुमसे प्रभु,
मन हल्का करना है।
मेरे दिल के पन्नों को
तेरे आगे पढ़ना है।

 खामोश हो ये दुनिया
मुलाकात हमारी हो
नैनों से नीर बहे
कुछ बात हमारी हो

जाने अनजाने में
मैंने पाप किये बाबा

नादानी है मेरी
मुझे माफ करो बाबामेरे कान पकड़ लेना
जब डांट लगानी हो
नैनों से नीर बहे
कुछ बात हमारी हो

तेरी इस कृपा को
मैं सबको सुना पाऊं।
जी तूने जो पाया
वो सबको बता पाऊं

दरबार की चर्चा में
अपने भी कहानी हो
नैनों से नीर बहे
कुछ बात हमारी हो

तन मन धड़ में हो तुम सांवरे
तू कृपा से वंचित क्यों है तेरे दास
लहरों में है मेरी नाम है
एक बार कह दे कि तू है मेरे पास
सावरिया सावरिया मेरा मेरा मेरा मैं

🌐 Meaning in English:

May your divine image always remain before my eyes. My tears express my deep love and longing, and my heart wishes for a sacred connection between us. These lines reflect pure devotion and emotional surrender.
 

🌟 Significance / Background

 

      This bhajan expresses intense love, remembrance, and spiritual yearning for the divine. The devotee wishes that the Lord’s presence never fades from their heart and vision. Tears here symbolize devotion, purity, and emotional connection.
Devotional Message

The message of this bhajan is that true devotion lies in remembering God with love-filled emotions. When the heart stays connected to the divine, every tear becomes a blessing and every thought becomes worship.

इसे भी पढे और सुने- 

संजय मित्तल जी के सभी भावपूर्ण भजन के लीरिक्स 
श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स श्याम नज़रें देख लो अब खोल के भजन लीरिक्स श्याम बाबा के समस्त भजन लीरिक्स 
दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स आनो पड़सी सेठ सांवरा भगता की अरदास है भजन लीरिक्स श्री कृष्ण भजन लीरिक्स 
नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स दुनिया चलती पेरो पर मै श्याम भरोसे चलता हु भजन लीरिक्स श्री राधा रानी भजन लीरिक्स
महरबानी आपकी भजन लीरिक्स श्याम भरोसे हो जा प्यारे भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन ) माता रानी / राणी सती दादी भजन लीरिक्स 
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे भजन लीरिक्स राम भजन लीरिक्स
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0 कर लिया जिसने भरोसा भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन ) शिव भजन लीरिक्स
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स खाटू बुला रहा है किरपा नहीं तो क्या है भजन लीरिक्स हनुमान भजन लीरिक्स
हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स तू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू भजन लीरिक्स विनोद अग्रवाल भजन लीरिक्स
जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स बाहें पकड़ ले बाबा भजन लीरिक्स कन्हैया मित्तल भजन लीरिक्स
ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स बाबा का लेके नाम करोगे कोई काम भजन लीरिक्स राज परीक भजन लीरिक्स
लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स धीरज बांध के अर्ज लगा ले भजन लीरिक्स शुभम रूपम भजन लीरिक्स
कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स तेरे द्वार खड़ा मैं हार गया हूँ मेरे श्याम भजन लीरिक्स शीतल पाण्डेय भजन लीरिक्स
जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स उमा लहरी भजन लीरिक्स
दो पल भजन लीरिक्स मेरा श्याम है भजन लीरिक्स कथा

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version