Bhajan Name – Meri Nazron Ki Bhi Tera Najara Mil Gaya Hota Bhajan Lyrics ( मेरी नज़रों को भी तेरा नजारा मिल गया होता भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Neha
Bhajan Singer- Garvit Agarwal
Music Label- Khatu Shyam Sarkaar
मेरी नज़रों को भी तेरा नजारा मिल गया होता,
अगर तेरी निगाहों का इशारा मिल गया होता,
मेरी नज़रों को भी तेरा नजारा मिल गया होता II
मैं यू लचार न होता,
मैं यू मजबूर न होता,
अगर तेरी दया होती,
अगर तेरी दया होती,
तो तुझसे दूर मैं न होता,
मुझे दीदार सांवरिया तुम्हारा मिल गया होता,
अगर तेरी निगाहों का इशारा मिल गया होता,
मेरी नज़रों को भी तेरा नजारा मिल गया होता II
खुशी गम में नजर आती,
अगर तू साथ में होता,
न सेहरा मैं भटकता यू,
न सेहरा में भटकता यू,
न यू दिन रात मैं रोता,
मुझे भी श्याम एक गुलशन प्यारा मिल गया होता,
अगर तेरी निगाहों का इशारा मिल गया होता,
मेरी नज़रों को भी तेरा नजारा मिल गया होता II
ये नेहा एक फ़साना है,
तु सच तु ह़ी हकीकत है,
झलक मिल जाये बस तेरी,
झलक मिल जाये बस तेरी,
न दुनिया की जरुररत है,
तेरी करुणा का रस सारा भी मिल गया होता,
अगर तेरी निगाहों का इशारा मिल गया होता,
मेरी नज़रों को भी तेरा नजारा मिल गया होता II
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








