मेरी सज गई अवध नगरिया प्रभु राम के लिए भजन लीरिक्स

Bhajan Name- Meri Saj Gayi Awadh Nagariya Prabhu Ram ke Liye ( मेरी सज गई अवध नगरिया प्रभु राम के लिए )
Bhajan Lyric – Vinay Bihari
Bhajan Singer – Pawan Singh
Music Lable- Maa Amma Films Bhakti

प्रभु राम अपने भक्तों के काम आ गए,
प्रभु राम अपने भक्तों के काम आ गए,
बन गया मंदिर, अयोध्या धाम आ गए,

मंदिर बना दिया मोदी ने,
ऐसा अपना धर्म निभाया,
हुआ सनातन का सर ऊंचा,
हर्षित हो गई सबकी काया,
सूरज चंदा धरती अंबर,
पवन बसंती ने यह गाया,
नाला तंबू से आजादी.
प्रभु राम जी ने है पाया.

हो गए जय जय मोदी जी इस काम के लिए,
हो गए जय जय मोदी जी इस काम के लिए,
मेरी सज गई अवध नगरिया प्रभु राम के लिए,
मेरी सज गई अवध नगरिया प्रभु राम के लिए,
मेरी सज गई अवध नगरिया प्रभु राम के लिए,

जय श्री राम
राम सेवक जो रहे ना ही अब,
उनको हम भूल ना पाएंगे,
जैसे अवध सजा है वैसे मथुरा को भी सजाएंगे,

500 साल गुजरो मन मुस्कुराया है,
घर घर में राम जी का दीप जग मगाया है,
तारीफ करे अब कितना अपने मोदी जी का हम,
यश गान करे अब कितना ना अपने योगी जी का हम,
रोम रोम है राम का आठो याम के लिए,
रोम रोम है राम का आठो याम के लिए,

मेरी सज गई अवध नगरिया प्रभु राम के लिए,
मेरी सज गई अवध नगरिया प्रभु राम के लिए,
मेरी सज गई अवध नगरिया प्रभु राम के लिए,

मोदी जी ने राम नाम का ऐसा अलख जगाया है,
घर घर भगवा झंडा प्यारा अंबर में लहराया है,
विनय बहा सारी पवन नवान शान है,
दुनिया में मोदी मेरा सबसे महान है,
जो राम का सेवक है उसे कोई क्या गिराएगा,
सनातन साथ हो जिसके उसे कोई क्या मिटाएगा,

क्या डरना है मधुकर अब परिणाम के लिए,
क्या डरना है अब किसी परिणाम के लिए,
मेरी सज गई अवध नगरिया प्रभु राम के लिए,
मेरी सज गई अवध नगरिया प्रभु राम के लिए,
मेरी सज गई अवध नगरिया प्रभु राम के लिए,
मेरी सज गई अवध नगरिया प्रभु राम के लिए,
जय श्री राम,

इनका भजनों का भी आनंद ले-

  1. हनुमान चालीसा हिन्दी लीरिक्स
  2. सिया राम आए हैं भजन लीरिक्स
  3. सिया राम भजन लीरिक्स
  4. मेरे राम आएँगे भजन लीरिक्स
  5. जय श्री राम जय जय श्री राम भजन लीरिक्स
  6. राम नाम की लूट है भजन लीरिक्स
  7. वो श्री राम हैं भजन लीरिक्स
  8. राम पधारे श्री राम पधारे भजन लीरिक्स
  9. जय श्री राम भजन लीरिक्स
  10. आओ अवध बिहारी लेके सीता सुकुमारी भजन लीरिक्स
  11. मेरे राम की प्राण प्रतिष्ठा है भजन लीरिक्स
  12. अवध में लौटे है श्री राम भजन लीरिक्स
  13. राम आएंगे 2.0 भजन लीरिक्स
  14. श्री राम घर आए भजन लीरिक्स
  15. अयोध्या सज गई है सरकार भजन लीरिक्स
  16. जो राम का नहीं किसी काम का नहीं भजन लीरिक्स
  17. सीता राम कहिये भजन लीरिक्स
  18. राम आए हैं भजन लीरिक्स
  19. यह मंदिर नहीं साधारण धर्म की गौरव गाथा है भजन लीरिक्स
  20. मेरे घर राम आए हैं भजन लीरिक्स
  21. युग राम राज का आ गया भजन लीरिक्स
  22. धर्म सनातन उत्तम है लिरिक्स
  23. मुझको तो बस राम राज्य ही चाहिए लिरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version