Bhajan Name- Meri Sherawali Maa Meri Jyotawali Maa Bhajan Lyrics ( मेरी शेरावाली मां मेरी जोतावाली मां भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Manish Bedi
Bhajan Singer – Lakhbir Singh Lakha
Music Lable-
दोहा- हे मां दुर्गा शक्ति की मूरत,
तुम हो करुणा की गहरी सूरत,
हर संकट में आशा की किरण,
तेरे चरणों में है जीवन का अमृत ॥
जयकारा शेरों वाली का,
बोल सच्चे दरबार की जय ॥
अम्बे माँ तू जगदम्बे माँ तू,
वो ज्वाला रानिए माँ चम्पा करणी तू,
अम्बे माँ तू जगदम्बे माँ तू,
वो ज्वाला रानिए माँ चम्पा करणी तू ॥
उचे उचे मंदिरों वाली ओ मैया शेरोंवाली,
आए तेरे भक्त निराले,
मां तू भर दे झोली खाली,
यहाँ वहाँ जहाँ तहां,
मत पूछ कहां कहां,
है ये पहाड़ा वाली माँ
हो मेरी शेरावाली मां मेरी जोतावाली मां,
यहाँ वहाँ जहाँ तहां,
मत पूछ कहां कहां,
है ये पहाड़ा वाली माँ
हो मेरी शेरावाली मां मेरी जोतावाली मां ॥
बैठी दूर पहाड़ों में मैया,
तेरे दूर बसेरे हैं,
ऊंचे ऊंचे पर्वत पर भी आते,
लाल जो तेरे हैं,
मैया जी… शेरा वाली मा
तेरी गोद रख के सर मैया,
हो दूर अंधेरे है,
तेरा प्यार बड़ा अनमोल,
जो फैला चार चुफेरे हैं,
तेरे चरणों की मोटी से,
हम माथे तिलक लगाए,
मां शरण में ले लो मुझको,
यही तुमसे बस चाहे,
यहाँ वहाँ जहाँ तहां,
मत पूछ कहां कहां,
है ये पहाड़ा वाली माँ
हो मेरी शेरावाली मां मेरी जोतावाली मां ॥
इस जग में ना कोई मैया,
तुझसा दिल को भाए मां,
तेरे दर पे बैठे मन में,
तेरी जोत जगाए,
तेरी आंखों के तारे हैं,
हम तेरे बालक मेरी मां,
तू रखना सर पे हाथ तेरा,
हे चिंता पूर्णी माँ,
यहाँ वहाँ जहाँ तहां,
मत पूछ कहां कहां,
है ये पहाड़ा वाली माँ
हो मेरी शेरावाली मां मेरी जोतावाली मां ॥