Bhajan Name -Mero Banke Bihari Man Me Bas Jaye Ri Bhajan Lyrics ( मेरो बांके बिहारी मन में बस जाए री भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Baba Gopali Pagal
Bhajan Singer- Triloki Nath Dass
Music Label- Triloki Nath Dass
पर्दों पर्दों में छिपछिप कर जब ये नैन लड़ाए री,
मेरो बांके बिहारी मन में बस जाए री,
पर्दों पर्दों में छिपछिप कर जब ये नैन लड़ाए री,
मेरो बांके बिहारी मन में बस जाए री II
बांके बिहारी जी की कारी-कारी अंखियां,
मतवारी अंखियां ये प्यारी प्यारी अंखियां,
जादू सा करके ये पल में चित चुराए री,
मेरो बांके बिहारी मन में बस जाए री II
बांके बिहारी जी के पर्दों में राज है,
पर्दों पे इनके हमें बड़ा नाज है,
पर्दों में बैठे-बैठे ही अपना बनाए री,
मेरो बांके बिहारी मन में बस जाए री II
अदा मेरे बांके बिहारी जी की बांकी है,
बांकी बांकी चितवन बांकी बांकी झांकी है,
बांकी झांकी से नैनन के तीर चलाए री,
मेरो बांके बिहारी मन में बस जाए री II
बांके बिहारी जी का जग ये घायल हुआ,
जिसने नजारा किया रस का पागल हुआ,
गोपाली पागल को भी पागल कर डारी री,
मेरो बांके बिहारी मन में बस जाए री II
इसे भी पढे और सुने-