Bhajan Name- Mero Radha Raman Pyaro Radha Raman bhajan Lyrics ( मेरो राधा रमण प्यारो राधा रमण भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Chandan Verma
Bhajan Singer – Maahir
Music Label- Kripa Record
तेरा द्वार छोड़ूं,
ना लागे कहीं मन,
अब तुझपे ही वारु,
मैं अपना ये जीवन,
ओ बाल मुकुंद मैं तेरी शरण,
तुझे ढूंढ कर में मेरो नयन,
मेरो राधा,
मेरो राधा रमण प्यारो राधा रमण ।।
हो ब्रज के तुम लाडले,
भक्तों के दुलारे हो
न जाने किन-किन के,
जीने के सहारे हो ,
जाने ये बात जाने ये बात,
हो जाने ये बात जगत का हर जन जन,
मेरो राधा,
मेरो राधा रमण प्यारो राधा रमण ।।
शालिग्राम से हो प्राकट्यो,
तू लेकर यौवन रूप,
बाकी तेरी काया,
नैनो का तेज अनूप,
आयो बनके हो आयो बनके,
हो आयो बनके गोपाल भट्ट के प्राण धन,
मेरो राधा,
मेरो राधा रमण प्यारो राधा रमण ।।
इस रथ की हर केली बस तेरा ही जस गाए,
हर डाल डाल हर पात पात हो तुम ही तुम समाए,
चंदन की हर आस हो माहिर की हर सांस,
माहिर की हर सांस हो तुझमें मगन,
मेरो राधा,
मेरो राधा रमण प्यारो राधा रमण ।।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








