Bhajan Name- Mhara khatu wala shyam Bhajan Lyrics ( म्हारा खाटू वाला श्याम म्हाने प्यारा घणा लागो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Lav Kush
Bhajan Singer – Lav Kush
Music Lable-
म्हारा खाटू वाला श्याम,
म्हाने प्यारा घणा लागो,
म्हारा खाटु वाला श्याम,
मने फुटरा थे लागो,
थाके हाथा माही मोरछड़ी,
और तन केसरिया बागो,
थाकि नजर उतार दू,
लूणराई वार दू ।।
रंग बिरंगा फुला सु,
थाको दरबार सजायो,
रजनीगंधा केवड़ा,
गुलाब को इत्र लगायो,
इतर की बरखा सु बाबा ओ हो,
आज थने नहला दूं,
मैं आज थने नहला दू,
थाकि नजर उतार दू,
लूणराई वार दू ।।
सिर पचरंगी पाग पहन के,
बैठ्यो म्हारो सांवरो,
जो भी देखे श्याम धनी ने,
हो जावे वो बावरो,
मोहनी मूरत सोहणी सूरत ओ हो,
हिवड़ा माही बसा ल्यू,
मैं हिवड़ा माही बसा ल्यू,
थाकि नजर उतार दू,
लूणराई वार दू ।।
भगत जणा न देख के बाबो,
मंद मंद मुस्कावे,
बाबा की मुस्कान देख के,
हाल बेहाल हो जावे,
म्हारे मनमे आवे की ओ हो ओ,
कालो टीको लगा दू,
कालो टीको लगा दू,
थाकि नजर उतार दू,
लूणराई वार दू ।।
घणी देर सु बैठ्या बाबा,
दरशन तो दिखलाओ जी,
लव-कुश बाबा शरण तुम्हारी,
म्हाने राह बताओ जी,
तन मन और यो सारो जीवन ओ हो,
थापे वार दू जीवन थापे वार दू,
थाकि नजर उतार दू,
लूणराई वार दू ।।
म्हारा खाटू वाला श्याम,
म्हाने प्यारा घणा लागो,
म्हारा खाटु वाला श्याम,
मने फुटरा थे लागो,
थाके हाथा माही मोरछड़ी,
और तन केसरिया बागो,
थाकि नजर उतार दू,
लूणराई वार दू ।।
https://youtu.be/kb_F-ojSqqs
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








