Bhajan Name- Milta Hai Saccha Sukh Kewal Bhajan Lyrics ( मिलता है सच्चा सुख केवल भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Vidhi Deshwal
Music Lable- Supertone Digital
मिलता है सच्चा सुख केवल
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,
मिलता है सच्चा सुख केवल।।
तर्ज – मिलता है सच्चा सुख केवल।
चाहे बैरी जग संसार बने,
चाहे जीवन मुझ पर भार बने,
चाहे मौत गले का हार बने,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,
मिलता है सच्चा सुख केवल।।
चाहे अग्नि में मुझे जलना हो,
चाहे कांटो पे मुझे चलना हो,
चाहे छोड़ के देश निकलना हो,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,
मिलता है सच्चा सुख केवल।।
चाहे संकट ने मुझे घेरा हो,
चाहे चारों और अंधेरा हो,
पर मन नहीं डगमग मेरा हो,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,
मिलता है सच्चा सुख केवल।।
जिव्हा पे तुम्हारा नाम रहे,
तेरा ध्यान सुबह और शाम रहे,
तेरी याद मे आठों याम रहे,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,
मिलता है सच्चा सुख केवल।।
मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,
मिलता है सच्चा सुख केवल।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








