Bhajan Name- Modi Ji Guarantee Nibha Gaye Ram Aa Gaye ( मोदी जी गारंटी निभा गये राम आ गये )
Bhajan Lyric -Kanhiya Mittal
Bhajan Singer – Kanhiya Mittal
Music Lable- Kanhiya Mittal Official
नमो नमो नमो नमो,
नमो नमो नमो नमो,
नमो नमो नमो नमो,
नमो नमो नमो नमो,
नमो नमो नमो नमो,
नमो नमो नमो नमो,
नमो नमो नमो नमो,
नमो नमो नमो नमो,
जन जन भी देखो और तन मन भी देखो,
दुनिया में कैसी ये हलचल भी देखो,
जन जन भी देखो और तन मन भी देखो,
दुनिया में पूरी ये हलचल भी देखो,
देखो और देखो कैसे गाय पिहरा,
खुशियों के ढोल बजाए जियरा,
मोदी जी गारंटी निभा गए,
भगवान श्री राम बस आने ही वाले,
राम आ गए,
हो हो हो राम आ गए,
जय जय जय राम राम आ गए,
हो हो हो राम आ गए,
जय सियाराम,
नमो नमो नमो नमो,
नमो नमो नमो नमो,
नमो नमो नमो नमो,
नमो नमो नमो नमो,
देखो भवन सजा है सजी है ये गलिया,
नाचे हैं देखो ये चिड़िया ये कलिया,
देखो भवन सजा है सजी है ये गलिया,
नाचे हैं देखो ये चिड़िया ये कलिया,
गमके दिए अब बुझने लगे,
खुशियों के सूर जब उगने लगे,
अरे मोदी जी सिस्टम बिठा गए,
सियावर रामचंद्र की जय,
राम आ गए, हो हो हो राम आ गए,
जय जय जय राम आ गए,
हो हो हो राम आ गए,
जय सियाराम,
पूरी दुनिया में डंक बजने लगा है,
भगवे का परचम फहर लगा है,
धर्म के भक्षक की खैर नहीं है,
वैसे किसी से भी वैर नहीं,
अरे हर दिल में मोदी जी छा गए,
क्या समझे,
राम आ गए हो हो हो राम आ गए,
जय जय जय राम आ गए,
हो हो हो राम आ गए,
जय सियाराम,
नमो नमो नमो नमो,
नमो नमो नमो नमो,
नमो नमो नमो नमो,
नमो नमो नमो नमो,
नमो नमो नमो नमो,
नमो नमो नमो नमो,
जय सियाराम,
इनका भजनों का भी आनंद ले-
- हनुमान चालीसा हिन्दी लीरिक्स
- सिया राम आए हैं भजन लीरिक्स
- सिया राम भजन लीरिक्स
- मेरे राम आएँगे भजन लीरिक्स
- जय श्री राम जय जय श्री राम भजन लीरिक्स
- राम नाम की लूट है भजन लीरिक्स
- वो श्री राम हैं भजन लीरिक्स
- राम पधारे श्री राम पधारे भजन लीरिक्स
- जय श्री राम भजन लीरिक्स
- आओ अवध बिहारी लेके सीता सुकुमारी भजन लीरिक्स
- मेरे राम की प्राण प्रतिष्ठा है भजन लीरिक्स
- अवध में लौटे है श्री राम भजन लीरिक्स
- राम आएंगे 2.0 भजन लीरिक्स
- श्री राम घर आए भजन लीरिक्स
- अयोध्या सज गई है सरकार भजन लीरिक्स
- जो राम का नहीं किसी काम का नहीं भजन लीरिक्स
- सीता राम कहिये भजन लीरिक्स
- राम आए हैं भजन लीरिक्स
- यह मंदिर नहीं साधारण धर्म की गौरव गाथा है भजन लीरिक्स
- मेरे घर राम आए हैं भजन लीरिक्स
- युग राम राज का आ गया भजन लीरिक्स
- धर्म सनातन उत्तम है लिरिक्स
- मुझको तो बस राम राज्य ही चाहिए लिरिक्स