Bhajan Name- Mohan Ne Banshi Bajai Bhajan Lyrics (जब मेरे मोहन ने बंसी बजाई भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Rajan Vasudev
Bhajan Singer-Drishti Dixit
Music Label-
जब मेरे मोहन ने बंसी बजाई
राधा रानी आई राधा रानी आई
वृंदावन में नाच नाचे कहनाई
राधा रानी आई राधा रानी आई
कितनी पावन ये जोड़ी
बुदाई प्यास नैनन की
अलौकिक प्रेम रसधारा
है मीठी आग बहनन की
मधुर मुरलिया की हो
ताने लगाई ताने लगाई
राधा रानी आई राधा रानी आई
घटाई प्यारी सावन की
कन्हैया झूला झूलेंगे
छमाम छम बारिश में कान्हा
गोपियों के संग नाचेंगे
कितनी सुहानी ये
रूप देखो आई
राधा रानी आई
सिखाया कृष्ण ने सबको
प्रेम का पाठ ऐसा
विराजे हर मन में कान्हा
विरोधाभास कैसा
जिस मन में प्रभु की
छवि है समाई
राधा रानी आई
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








