Bhajan Name- Mohan Tera Naam Mai Ratta Subha Sham Mai Bhajan Lyrics ( मोहन तेरा नाम मैं रटता सुबह शाम मैं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Pramod Tripathi
Music Lable-Yuki
मोहन तेरा नाम मैं
रटता सुबह शाम मैं
नाम तेरा लेकर शुरू,
करता हर काम मैं,
तेरी बंदगी मेरी ज़िन्दगी,
आगाज़ तुम्ही अंजाम मेरा,
मेरी आसो में मेरी साँसों में,
मुरली वाले बस नाम तेरा।।
माथे लगाई मैंने,
चरणों की धुल है,
काँटों को चुनकर तुमने,
दिए मुझे फूल है,
मोहन तेरा नाम मै,
रटता सुबह शाम मैं,
नाम तेरा लेकर शुरू,
करता हर काम मैं।।
राहें आसान हुई,
मंज़िल भी पास है,
खुशियां ही खुशियां अब तो,
मन ना उदास है,
मोहन तेरा नाम मै,
रटता सुबह शाम मैं,
नाम तेरा लेकर शुरू,
करता हर काम मैं।।
जीवन में मेरे अब तो,
कष्ट ना कलेश है,
तेरे सहारे अब तो,
‘फौजी सुरेश’ है,
मोहन तेरा नाम मै,
रटता सुबह शाम मैं,
नाम तेरा लेकर शुरू,
करता हर काम मैं।।
मोहन तेरा नाम मैं,
रटता सुबह शाम मैं,
नाम तेरा लेकर शुरू,
करता हर काम मैं,
तेरी बंदगी मेरी ज़िन्दगी,
आगाज़ तुम्ही अंजाम मेरा,
मेरी आसो में मेरी साँसों में,
मुरली वाले बस नाम तेरा।।