मूलमंत्र मैं तुम्हें बताऊं आजमाया है मेरा भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Moolmantra Main Tumhe Batau Aajmaya Hai Mera Lyrics ( मूलमंत्र मैं तुम्हें बताऊं आजमाया है मेरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Deepak Deewana
Bhajan Singer – Deepak Deewana
Music Lable- 

मूलमंत्र मैं तुम्हें बताऊं,
आजमाया है मेरा,
बाबा तू मेरा मैं तेरा,
तू मेरा मैं तेरा ।।

श्याम नाम की ज्योति दिल में,
सदा जलाये रखना,
श्यामधणी की प्यारी सुरत,
दिल में सदा बसाये रखना,
डोले ना तेरी जीवन नैया,
पार लगेगा बेड़ा,
बाबा तू मेरा मैं तेरा,
तू मेरा मैं तेरा ।।

हारे का वो बने सहारा,
पर तुम हार के जाना,
प्रेमी के दु:ख हरने वाले,
श्यामधणी को मनाना,
श्याम के आगे कहने से,
क्या घटेगा तेरा,
बाबा तू मेरा मैं तेरा,
तू मेरा मैं तेरा ।।

दीपक दीवाना ने भी,
इस मंत्र को अपनाया,
जो लिखा है जो गाया,
सब श्याम ने करवाया,
कीर्तन में अब शोर मचा है,
सब तेरा सब तेरा,
बाबा तू मेरा मैं तेरा,
तू मेरा मैं तेरा ।।

मूलमंत्र मैं तुम्हें बताऊं,
आजमाया है मेरा,
बाबा तू मेरा मैं तेरा,
तू मेरा मैं तेरा ।।

इसे भी पढे और सुने- 

    1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
    2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
    3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
    4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
    5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
    6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
    7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
    8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
    9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
    10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
    11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
    12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
    13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
    14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
    15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
    16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
    17. दो पल भजन लीरिक्स
    18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

जब ठाकुर जी खुद से किडनेप होके भक्त के साथ आ गए बाबा पूरणमल की कथा: अन्याय, भक्ति और मोक्ष की अमर गाथा क्या आप अपने पिछले जन्म को जानना चाहते हैं? गौरैया और समुद्र की कथा: संघर्ष, धैर्य और भक्ति की अद्भुत गाथा 24,000 फीट की ऊंचाई पर इस हवाई जहाज की छत टूट गई