Bhajan Name- Mujh Pe Teri Kripa Ho Gayi Sanwara Lyric ( मुझपे तेरी कृपा हो गई सांवरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Manish Pandey
Bhajan Singer – Manish Pandey
Music Lable-
मुझपे तेरी कृपा,
हो गई सांवरा,
तेरी भक्ति में मैं तो,
हुआ बावरा,
तुझे जो पुकारा,
मिला है सहारा,
ये जीवन अब कान्हा,
तुझी पे है वारा,
तेरी भक्ति में मैं तो,
हुआ बावरा ।।
मुझको दुनिया की,
कोई भी परवाह नहीं,
तेरे दर पे मुझे,
मिल गया आसरा,
तेरी भक्ति में मैं तो,
हुआ बावरा ।।
भोर से सांझ तक,
बस तेरा नाम लूं,
मेरे दिल में तू ही,
बस गया सांवरा,
तेरी भक्ति में मैं तो,
हुआ बावरा ।।
बस तुझसे मेरी,
एक दरकार है,
नाम लेते तेरा,
प्राण निकले मेरा,
तेरी भक्ति में मैं तो,
हुआ बावरा ।।
मुझपे तेरी कृपा,
हो गई सांवरा,
तेरी भक्ति में मैं तो,
हुआ बावरा,
तुझे जो पुकारा,
मिला है सहारा,
ये जीवन अब कान्हा,
तुझी पे है वारा,
तेरी भक्ति में मैं तो,
हुआ बावरा ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-