Bhajan Name- Mujhe Aisi Lagan Tu Laga De Bhajan ( मुझे ऐसी लगन तू लगा दे भजन लीरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Devi Chitralekhaji
Music Lable- Devi Chitralekhaji Bhajan
मुझे ऐसी लगन तू लगा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूँ,
मैं तेरे बिना पल ना रहूँ,
मैं तेरे बिना पल ना रहूँ,
दिल में प्रेम वाला दीप जला दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूँ,
मुझे ऐसी लगन तु लगा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूँ।।
तूने दिल को चुराया मैंने कुछ ना कहा,
तूने बड़ा तड़पाया मैंने कुछ ना कहा,
अब ऐसी झलक तू दिखा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूँ,
मुझे ऐसी लगन तु लगा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूँ।।
जैसे जल बिन मछली पल ना जिए,
वैसे तड़पुं मैं घड़ी घड़ी तेरे लिए,
नशा प्रेम वाला ऐसा चढ़ा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूँ,
मुझे ऐसी लगन तु लगा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूँ।।
मुझे ऐसी लगन तू लगा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूँ,
मैं तेरे बिना पल ना रहूँ,
मैं तेरे बिना पल ना रहूँ,
दिल में प्रेम वाला दीप जला दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूँ,
मुझे ऐसी लगन तु लगा दे,
मैं तेरे बिना पल ना रहूँ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स