Bhajan Name- Mujhe bansuri ke kanha Lyrics ( मेरे घर में तू एक बार सांवरिया आ जाना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – VINOD AGRAWAL(HARSH JI)
Bhajan Singer – Anil Sharma, Rajnish Sharma
Music Lable-
मेरे घर में तू एक बार,
सांवरिया आ जाना,
आ जाना प्रभु आ जाना,
आ जाना प्रभु आ जाना,
तेरी खूब करूँ मनवार,
सांवरिया आ जाना,
मेरे घर मे तू एक बार,
सांवरिया आ जाना ।।
देखे – मेरे घर आना सांवरिया।
गंगाजल से चरण धुलाऊँ,
चरण धुलाऊँ तेरे चरण धुलाऊँ,
तेरा खूब करूँ सत्कार,
सांवरिया आ जाना,
मेरे घर मे तू एक बार,
सांवरिया आ जाना ।।
छोटे छोटे फुल्के तुझको जिमाउं,
तुझको जिमाउं तुझको जिमाउं,
ज्या में माखन की बहे धार,
सांवरिया आ जाना,
मेरे घर मे तू एक बार,
सांवरिया आ जाना ।।
खिला पिला कर चरण दबाऊं,
चरण दबाऊं तेरे चरण दबाऊं,
खेऊं पंखी झालरदार,
सांवरिया आ जाना,
मेरे घर मे तू एक बार,
सांवरिया आ जाना ।।
बड़े प्रेम से ‘हर्ष’ बुलाऊँ,
‘हर्ष’ बुलाऊँ तुमको बुलाऊँ,
मेरा न्योता कर स्वीकार,
सांवरिया आ जाना,
मेरे घर मे तू एक बार,
सांवरिया आ जाना ।।
मेरे घर में तू एक बार,
सांवरिया आ जाना,
आ जाना प्रभु आ जाना,
आ जाना प्रभु आ जाना,
तेरी खूब करूँ मनवार,
सांवरिया आ जाना,
मेरे घर मे तू एक बार,
सांवरिया आ जाना ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स