Bhajan Name- Mujhe bansuri ke kanha Lyrics ( मुझे बांसुरी के कान्हा सातों ही सुर तू दे दे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Gita Shyam Satsang, Lucknow
Bhajan Singer –
Music Lable- Sanatana Sankirtan
मुझे बांसुरी के कान्हा,
सातों ही सुर तू दे दे,
तेरी महिमा दिल से गाउँ,
मुझे ऐसा वर तू दे दे,
जी चाहे मैं भी तुझसे,
गीता का सार जानु,
तेरी करुणा मुझपे बरसे,
तेरा ही नाम जापु,
जहाँ है तेरा बसेरा,
मुझे ऐसा घर तू दे दे,
मुझे बाँसुरी के कान्हा,
सातों ही सुर तू दे दे,
तेरी महिमा दिल से गाउँ,
मुझे ऐसा वर तू दे दे ।।
देखे – बंसी बजा के कान्हा।
मेरे मुख से हर समय ही,
बस हरि नाम निकले,
तेरे सुर से सुर मिलाऊँ तो,
तेरा ही नाम निकले,
आ जाए तू भी सुनकर,
ऐसा असर तू दे दे,
मुझे बाँसुरी के कान्हा,
सातों ही सुर तू दे दे,
तेरी महिमा दिल से गाउँ,
मुझे ऐसा वर तू दे दे ।।
नाही सूर नाही मीरा,
रसखान भी नहीं मैं,
भक्ति के धन से इतना,
धनवान भी नहीं मैं,
पहचान लूँ तुझे मैं,
ऐसी नज़र तू दे दे,
मुझे बाँसुरी के कान्हा,
सातों ही सुर तू दे दे,
तेरी महिमा दिल से गाउँ,
मुझे ऐसा वर तू दे दे ।।
ओ भगवन तुम्हे कैसे पुकारे,
जो तुम आओ निकट हमारे,
अश्रु बहे है भक्ति भाव के,
जब जब जापे नाम तिहारे,
मेरे हृदय में शमन करो तुम,
अपने पास बुला लो कान्हा,
झूठे जग से ना मिला मुझे कुछ,
अब बस चाहूँ प्रेम तुम्हारा ।।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण,
कृष्ण कृष्ण हरे हरे ,
हरे राम हरे राम,
राम राम हरे हरे ।।
मुझे बांसुरी के कान्हा,
सातों ही सुर तू दे दे,
तेरी महिमा दिल से गाउँ,
मुझे ऐसा वर तू दे दे,
जी चाहे मैं भी तुझसे,
गीता का सार जानु,
तेरी करुणा मुझपे बरसे,
तेरा ही नाम जापु,
जहाँ है तेरा बसेरा,
मुझे ऐसा घर तू दे दे,
मुझे बाँसुरी के कान्हा,
सातों ही सुर तू दे दे,
तेरी महिमा दिल से गाउँ,
मुझे ऐसा वर तू दे दे ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-