Bhajan Name- Mujhe Bharosa Hai Wo Chal pada Hoga Lyrics (मुझे भरोसा है वो चल पड़ा होगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sachin Tulsiyan
Bhajan Singer – Sanjay Pareek
Music Lable- Sanjay Pareek
मुझे भरोसा है,
वो चल पड़ा होगा,
थोड़ी देर में खाटू वाला,
पास खड़ा होगा,
मुझें भरोसा हैं ।।
तर्ज – थोड़ा देता है या ज्यादा देता है।
मुसीबत आने से पहले,
मेरा सरकार आता है,
बुला के देख लिया मैंने,
वही हर बार आता है,
मेरे हर संकट से,
मेरा श्याम लड़ा होगा,
थोड़ी देर में खाटू वाला,
पास खड़ा होगा,
मुझें भरोसा हैं ।।
श्याम के रहते मुझपे तो,
कोई भी आंच ना आए,
करे रक्षा मेरी हरदम,
ये मेरी ढाल बन जाए,
कोई सहारा ना,
बाबा से बड़ा होगा,
थोड़ी देर में खाटू वाला,
पास खड़ा होगा,
मुझें भरोसा हैं ।।
नहीं ठुकराता है अर्जी,
ये मेरी लाज रखता है,
श्याम भक्तो के क़दमों में,
जहाँ के ताज रखता है,
तेरा सचिन बाबा,
जब जिद पे अड़ा होगा,
थोड़ी देर में खाटू वाला,
पास खड़ा होगा,
मुझें भरोसा हैं ।।
मुझे भरोसा है,
वो चल पड़ा होगा,
थोड़ी देर में खाटू वाला,
पास खड़ा होगा,
मुझें भरोसा हैं ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स