Bhajan Name-Mujhe Bhole Nath Sang Rahna bhajan Lyrics ( ये शंकर हैं मेरा गहना मुझे भोलेनाथ संग रहना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Subhash Tilakdhari
Music Label-
ये शंकर हैं मेरा गहना,
मुझे और नहीं कुछ सहना,
मुझे भोलेनाथ संग रहना रहना,
मुझे भोलेनाथ संग रहना,
शिव तन पे भस्म रमाये हैं माथे पे चंदा साजे है,
सर गंगा माँ की धारे हैं गल कुंडला नाग भी मारे हैं,
मुझे शिव का दास बने रहना ,
मुझे कोमल जल है बहना बहना,
मुझे भोलेनाथ संग रहना रहना ,
मुझे भोलेनाथ संग रहना,
शिव पीते भांग प्याला शिव शंकर डमरू वाला,
महाकाल हैं शिव भंडारी इसे पूजत भूत पिशारी,
रुण्ड माला शंकर पहना ,
मुझे शिव का दास बने रहना रहना,
मुझे भोलेनाथ संग रहना रहना ,
मुझे भोलेनाथ संग रहना,
जो बम बम लेहरी बोले वो शिव मस्ती में डोले,
ओ अमरनाथ बर्फानी तू है मेरी ज़िंदगानी ,
है भूतनाथ महादेवा सब करते तेरी सेवा सेवा,
मुझे भोलेनाथ संग रहना रहना ,
मुझे भोलेनाथ संग रहना,