Bhajan Name- Mujhe Charno Me De do Sthan Ji Bhajan Lyrics ( मुझे चरणों में दे दो स्थान जी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – nirdose Sobti
Bhajan Singer By – Madhavas Rock Band
Music Lable-
मुझे चरणों में दे दो स्थान जी
मेरे राम जी मेरे राम जी,
अपने हाथों में ले लो कमान जी
मेरे राम जी मेरे राम जी।।
जब से वश में हुआ धन के,
धर्म के पथ से दूर हुआ,
सुख चैन ना रहा मन का,
दास तन का बनके रह गया,
चूर कर दो मेरा अभिमान जी,
मेरे राम जी मेरे राम जी,
भक्ति का दे दो तुम वरदान जी,
मेरे राम जी मेरे राम जी।।
प्रभु की सेवा के लिए ही,
जीवन दुर्लभ मुझे ये मिला,
मगर जब भी मिला मौका मुझे,
टालता मैं कल पे रह गया,
क्षमा का मुझको दे दो दान जी,
मेरे राम जी मेरे राम जी,
दास आपके ना आया कुछ काम जी,
मेरे राम जी मेरे राम जी।।
निर्दोष मैं नहीं सच है,
बहता ही चला गया संसार में,
ना लिया सहारा गुरु का,
फंस गया माया के जंजाल में,
जान के भी था मैं अनजान जी,
मेरे राम जी मेरे राम जी,
इन हाथों को अब लो थाम जी,
मेरे राम जी मेरे राम जी।।
मुझे चरणों में दे दो स्थान जी,
मेरे राम जी मेरे राम जी,
अपने हाथों में ले लो कमान जी
मेरे राम जी मेरे राम जी।।