Bhajan Name- Mujhe Charno Se Laga Le Mere Shyam Murli Wale Bhajan ( मुझे चरणो से लगा ले मेरे श्याम मुरली वाले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Mridul Krishna Shastri JI
Bhajan Singer – Devi Chitralekhaji
Music Lable- Devi Chitralekhaji Bhajan
मुझे चरणो से लगा ले,
मेरे श्याम मुरली वाले,
मेरी सांस सांस में तेरा,
मेरी सांस सांस में तेरा,
है नाम मुरली वाले,
मुझे चरणों से लगा ले,
मेरे श्याम मुरली वाले।।
भक्तो की तुमने कान्हा,
विपदा है टारी,
मेरी भी बांह थामो,
आके बिहारी,
बिगड़े बनाये तुमने,
हर काम मुरली वाले,
मुझे चरणों से लगा ले,
मेरे श्याम मुरली वाले।।
पतझड़ है मेरा जीवन,
बन के बहार आजा,
सुन ले पुकार कान्हा,
बस एक बार आजा,
बैचैन मन के तुम ही,
आराम मुरली वाले,
मुझे चरणों से लगा ले,
मेरे श्याम मुरली वाले।।
तुम हो दया के सागर,
जनमों की मैं हूँ प्यासी,
दे दो जगह मुझे भी,
चरणों में बस ज़रा सी,
सुबह तुम्ही हो तुम ही,
मेरी शाम मुरली वाले,
मुझे चरणों से लगा ले,
मेरे श्याम मुरली वाले।।
मुझे चरणो से लगा ले,
मेरे श्याम मुरली वाले,
मेरी स्वास स्वास में तेरा,
है नाम मुरली वाले।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स