Bhajan Name – Mujhe La Do Chunariya Bhole Nath Bhajan Lyrics ( मुझे लादो चुनरिया भोलेनाथ महीना आया सावन का भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-
Bhajan Singer-Pradeep MIshra Ji (Sehore Wale)
Music Label-
मुझे लादो चुनरिया भोलेनाथ महीना आया सावन का ।
मुझे लादो चुनरिया भोलेनाथ महीना आया सावन का ।।
महीना आया सावन का, महीना आया सावन का ।
मुझे लादो चुनरिया भोलेनाथ महीना आया सावन का ।।
गली गली में धूम मची हैं
कावड़ियों की भीड़ लगी हैं
हो रही जय-जय कार, महीना आया सावन का ।
मुझे लादो चुनरिया भोलेनाथ महीना आया सावन का ।।
चंदा भी डोले भोले, गंगा भी डोले ।
नागों ने मारी फुंकार, महिना आया सावन का ।
मुझे लादो चुनरिया भोलेनाथ महीना आया सावन का ।।
दूध दही से नहावे त्रिपुरारी,
इनको पूजे दुनियां सारी,
गौरा संग नाचे महादेव, महिना आया सावन का ।
मुझे लादो चुनरिया भोलेनाथ महीना आया सावन का ।।
मुझे लादो चुनरिया भोलेनाथ महीना आया सावन का ।।
मुझे लादो चुनरिया भोलेनाथ महीना आया सावन का ।।
इसे भी पढे और सुने-