मुझे मिला रंगीला यार ब्रज की गलियों में भजन लिरिक्स Devotional bhajan

Bhajan Name- Mujhe Mila Rangeela Yaar Bhajan Lyrics ( मुझे मिला रंगीला यार ब्रज की गलियों में भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-
Bhajan Singer-Nikunj Kamra Bhajan
Music Label- 
 मुझे मिला रंगीला यार,
ब्रज की गलियों में,
गलियों में भई कुंजो में,
मुझे मिला अनोखा प्यार,
 ब्रज की गलियों में,
जन्म जन्म से ढूढ रही थी ,
दर दर पर मैं तो खोज रही थी,
मुझे मिल गया नंद कुमार,
 ब्रज की गलियों में,
मुझे मिल गया मेरा रिजवा,
ब्रज की गलियों में,

मोसे कहे एक आओ रे सजनी,
बीच डगर मोरी बाह पकड़ ली।
मैं तो हो गई शर्मों सार,
ब्रज की गलियों में।

गलियों में भई कुंजो में,
मुझे मिला रंगीला यार,
ब्रज की गलियों में।

मैंने उस दिन क्या नहीं पाया।
कोई भी समझ नहीं पाया।
मेरा बसा दिव्य संसार,
ब्रज की गलियों में।

कैसे कहूँ रे वो पे क्या क्या गुजरी।
मन मोहन की मैं हो गई भवरी।
मेरे नैना हो गए चार,
ब्रज की गलियों में,

गलियों में भई कुंजो में,
मुझे मिला अनोखा प्यार ,

कारे की गति कारो ही जाने,

गोविंद की गति गोविंद जाने,
देखे बिना मन एक ना माने,
मैं तो लुट गई बीच बाजार,

ब्रज की गलियों में,

गलियों में भई कुंजो में,
मेरा बसा दिव्य संसार,
ब्रज की गलियों में।

सुध बुध खोए डोल रही हूं,
लोक लाज सब छोड़ चुकी हूं,
मैं तो भूल गई घर बार,
ब्रज की गलियों में,

 मैं तो भूल गई संसार,
 ब्रज की गलियों में,
गलियों में भई कुंजो में,
मुझे मिला रंगीला यार,
ब्रज की गलियों में,।
 मुझे मिला रंगीला यार,
ब्रज की गलियों में,
गलियों में भई कुंजो में,
मुझे मिला अनोखा प्यार,
 ब्रज की गलियों में,
🌐 Meaning in English
I found my charming beloved in the lanes of Brij. In those sacred streets and divine groves, I experienced a rare and heavenly love. These lines express the joy of finding Krishna’s divine presence and love in the holy land of Brij.

🌟 Significance / Background
This bhajan highlights the spiritual beauty, purity, and divine vibrations of Brij — the land where Lord Krishna spent His childhood. The “lanes and groves” symbolize places filled with memories of Krishna’s leelas, divine love, and eternal grace.
✨ Devotional Message
The bhajan conveys that true love, joy, and divine connection are found where there is remembrance and presence of the Lord. When the heart searches with devotion, it finds Krishna not only in temples, but in every corner filled with love and purity
https://youtu.be/CGMcqxcONrs

इसे भी पढे और सुने- 

संजय मित्तल जी के सभी भावपूर्ण भजन के लीरिक्स 
श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स श्याम नज़रें देख लो अब खोल के भजन लीरिक्स श्याम बाबा के समस्त भजन लीरिक्स 
दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स आनो पड़सी सेठ सांवरा भगता की अरदास है भजन लीरिक्स श्री कृष्ण भजन लीरिक्स 
नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स दुनिया चलती पेरो पर मै श्याम भरोसे चलता हु भजन लीरिक्स श्री राधा रानी भजन लीरिक्स
महरबानी आपकी भजन लीरिक्स श्याम भरोसे हो जा प्यारे भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन ) माता रानी / राणी सती दादी भजन लीरिक्स 
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे भजन लीरिक्स राम भजन लीरिक्स
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0 कर लिया जिसने भरोसा भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन ) शिव भजन लीरिक्स
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स खाटू बुला रहा है किरपा नहीं तो क्या है भजन लीरिक्स हनुमान भजन लीरिक्स
हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स तू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू भजन लीरिक्स विनोद अग्रवाल भजन लीरिक्स
जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स बाहें पकड़ ले बाबा भजन लीरिक्स कन्हैया मित्तल भजन लीरिक्स
ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स बाबा का लेके नाम करोगे कोई काम भजन लीरिक्स राज परीक भजन लीरिक्स
लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स धीरज बांध के अर्ज लगा ले भजन लीरिक्स शुभम रूपम भजन लीरिक्स
कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स तेरे द्वार खड़ा मैं हार गया हूँ मेरे श्याम भजन लीरिक्स शीतल पाण्डेय भजन लीरिक्स
जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स उमा लहरी भजन लीरिक्स
दो पल भजन लीरिक्समेरा श्याम है भजन लीरिक्स कथा

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version