Bhajan Name- Mujhe Rah Dikha Sambhu Bhajan Lyrics ( मुझे राह दिखा शंभू भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sushant Asthana
Bhajan Singer – Priya Bhui
Music Lable- Priya Bhui
मुझे राह दिखा शंभू,
मुझे राह दिखा शंभू,
जीवन के हर मुस्किल से,
जीवन के हर मुस्किल से,
एक बचाता तू,
मुझे राह दिखा शंभू,
मुझे राह दिखा शंभू,
तू ही सत्य है तू ही सुन्दर,
तू ही देवों के देव,
तेरी महिमा सबसे प्यारी,
ओ मेरे महादेव ।।
तू कैलाश पे अन्तर्यामी,
तू कैलाश पे अन्तर्यामी,
एक आस तेरे शरण की स्वामी,
तू कैलाश पे अन्तर्यामी,
एक आस तेरे शरण की स्वामी,
जग से हार के आयी मैं तो,
हाथ थाम ले तू,
मुझे राह दिखा शंभू,
शंभू रे…..
तू ही सत्य है तू ही सुन्दर,
तू ही देवों के देव,
तेरी महिमा सबसे प्यारी,
ओ मेरे महादेव ।।
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय,
धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात् ।।
तू अविनाशी तू ही विनाशी,
बम बम बोले तुझसे काशी,
तू अविनाशी तू ही विनाशी,
बम बम बोले तुझसे काशी,
तेरे भय से दानव काँपे,
डमरू बजाता तू,
मुझे राह दिखा शंभू,
मुझे राह दिखा शंभू,
तू ही सत्य है तू ही सुन्दर,
तू ही देवों के देव,
तेरी महिमा सबसे प्यारी,
ओ मेरे महादेव,
तू ही सत्य है तू ही सुन्दर,
तू ही देवों के देव,
तेरी महिमा सबसे प्यारी,
ओ मेरे महादेव ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स