Bhajan Name- Mujhe Sab Kuch Tumne De Diya Ab Kya Mangu Bhajan ( मुझे सब कुछ तुमने दे दिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Nandu Ji
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Lable- Yuki Music
मुझे सब कुछ तुमने दे दिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे आशीष तुमने दे दिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे दुनिया से क्या काम,
मेरी मंजिल तेरा धाम,
मैं तो हो गया तेरा गुलाम,
चरणों में तुमने ले लिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे सब कुछ तुमने दे दिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू।।
तर्ज -दिल चोरी साडा हो गया।
मैं धन दौलत ना मांगू,
ना मांगू चांदी सोना,
मैं तो बस बाबा मांगू,
तेरे दिल का छोटा कोना,
तेरे दिल का कौना मिल गया,
अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे सबकुछ तुमने दे दिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू।।
तेरी भक्ति मेरा जीवन,
तेरी पूजा मेरा जीवन,
तेरी दर्शन मेरा जीवन,
तेरी सेवा मेरा जीवन,
में तुझ पर अर्पण हो गया,
अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे सबकुछ तुमने दे दिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू।।
जब कोई साथ नही था,
तब तूने साथ निभाया,
जब सबने हाथ खीचा,
तब तूने हाथ बढ़ाया,
तू साथी मेरा बन गया,
अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे सबकुछ तुमने दे दिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू।।
मुझे सब कुछ तुमने दे दिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे आशीष तुमने दे दिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे दुनिया से क्या काम,
मेरी मंजिल तेरा धाम,
मैं तो हो गया तेरा गुलाम,
चरणों में तुमने ले लिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे सब कुछ तुमने दे दिया,
अब क्या मांगू क्या मांगू।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स