Bhajan Name- Mujhe Sab Kuch Tune De Diya bhajan Lyrics ( मुझे सब कुछ तूने दे दिया अब क्या मांगू क्या मांगू भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Label-
मुझे सब कुछ तूने दे दिया अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे आशीष तुमने दे दिया अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे दुनिया से क्या काम मेरी मंजिल तेरा धाम मैं हो गया तेरा गुलाम,
चरणों में तुमने ले लिया अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे सब कुछ तूने दे दिया अब क्या मांगू क्या मांगू,
मैं धन दौलत न मांगू ना मांगू चांदी सोना,
मैं तो बस बाबा मांगू तेरे दिल का छोटा कोना,
तेरे दिल कोना मिल गया अब क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे सब कुछ तूने दे दिया अब क्या मांगू क्या मांगू,
तेरी भक्ति मेरा जीवन तेरी पूजा मेरा जीवन,
तेरे दर्शन मेरा जीवन तेरी सेवा मेरा जीवन,
मैं तुझपर अर्पण हो गया मैं क्या मांगू क्या मांगू,
मुझे सब कुछ तूने दे दिया अब क्या मांगू क्या मांगू,
जब कोई साथ नहीं था तब तूने साथ निभाया,
जब हाथ सभी ने खींचा तब तूने हाथ बढ़ाया,
तू मेरा साथी बन गया अब क्या मांगू क्या मांगू,