मुझे श्याम अपने
गले से लगा लो
ज़माने की ठोकर,
बहुत खा चूका हूँ,
मिला ना मुझे कुछ भी
अपना बना लो,
मुझे श्याम अपने
गले से लगा लो ।।
प्यार चाहा मगर,
मैंने पाया नही,
चैन दिल को कहीं,
मेरे आया नहीं,
सुना ना किसी ने,
अपना फ़साना,
बहुत हो चुका अब,
दाता संभालो,
मुझे श्याम अपने,
गले से लगा लो।।
बस मुझको इतना कह दो,
तुमको अपना बना लिया,
चिंता क्यों करता है तू,
सर पे तेरे हाथ मेरा,
अहसान तेरा,
सदा ये रहेगा,
चरणों में अपने,
मुझको बिठा लो,
मुझे श्याम अपने,
गले से लगा लो।।
जब से मैंने सुना,
तुम दयालु बड़े,
जिसका कोई नहीं,
उसके तुम सांवरे,
चला आया मैं भी,
दर पे तुम्हारे,
खड़ा एक तरफ हूँ,
नजरे मिला लो,
मुझे श्याम अपने,
गले से लगा लो।।
श्याम बहादुर शिव का तो,
जनम जनम का नाता है,
मात पिता भाई बंधू,
तू ही भाग्य विधाता है,
दया इतनी करना,
मुझपे मुरारी,
रहूँ तेरे दर पे,
इतनी कृपा हो,
मुझे श्याम अपने,
गले से लगा लो।।
मुझे श्याम अपने
गले से लगा लो
ज़माने की ठोकर
बहुत खा चूका हूँ
मिला ना मुझे कुछ भी
अपना बना लो
मुझे श्याम अपने
गले से लगा लो।।
Bhajan Singer – Sanjay Mittal ji
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स