Bhajan Name -Mujhe Tera Sahara Sada Chaiye Bhajan Lyrics ( आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-
Bhajan Singer-Prakash Gandhi
Music Label-
आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले।
मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥
आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले।
मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥
चाँद तारे फलक पर दिखे ना दिखे।
मुझको तेरा इशारा सदा चाहिये॥
आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले।
मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥
यहाँ खुशिया हैं कम और ज्यादा है गम।
जहाँ देखो वहीं है, भरम ही भरम॥
मेरी चाहत की दुनिया बसे ना बसे।
मेरे दिल में बसेरा सदा चाहिये॥
मेरी धीमी है चाल और पथ है विशाल।
हर कदम पर मुसीबत, अब तू ही संभाल॥
पैर मेरे थके हैं, चले ना चले।
मेरे दिल में इशारा तेरा चाहिये॥
कभी वैराग है, कभी अनुराग है।
यहाँ बदले है माली, वही बाग़ है॥
मेरे जीवन की दीप जले ना जले।
मेरे दिल में उजाला तेरा चाहिये॥
आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले।
मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








