Bhajan Name- Mujhko Madhav ka Sahara Mil Gaya Bhajan Lyrics ( मुझको माधव का सहारा मिल गया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kriahna Chandra Thakur Ji Maharaj
Bhajan Singer – Kriahna Chandra Thakur Ji Maharaj
Music Lable-
मुझको माधव का सहारा मिल गया,
मेरी किश्ती को किनारा मिल गया,
मुझको माधव का सहारा मिल गया,
ढूंढती थी मेरी नजरे जो नजर,
प्यासी नजरों को नजारा मिल गया,
मेरी किश्ती को किनारा मिल गया,
मुझको माधव का सहारा मिल गया ॥
मैं किसी के द्वार जाऊ किस लिए,
मुझको मोहन दुवारा मिल गया,
मेरी किश्ती को किनारा मिल गया,
मुझको माधव का सहारा मिल गया ॥
प्रेम में खामोश था मनवा मेरा,
मुझको मेरा श्याम प्यारा मिल गया,
मेरी किश्ती को किनारा मिल गया,
मुझको माधव का सहारा मिल गया ॥
क्यों करू चिंता भला संसार की,
उसकी करुणा का इशारा मिल गया,
मेरी कश्ती को किनारा मिल गया,
मुझको माधव का सहारा मिल गया ॥
अब रही न परवाह दौलत की,
मुरली वाले का खजाना मिल गया,
मेरी कश्ती को किनारा मिल गया,
मुझको माधव का सहारा मिल गया ॥
मुझको माधव का सहारा मिल गया,
मेरी किश्ती को किनारा मिल गया,
मुझको माधव का सहारा मिल गया,