Bhajan Name- Mujhko Niharo Pyar Se Ek Baar Saware bhajan Lyrics ( मुझको निहारो प्यार से एक बार सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Naveen Agarwal
Bhajan Singer – Garvit Agarwal
Music Label-
मुझको निहारो प्यार से,
एक बार सांवरे,
हारा हूँ मैं तेरी मुझे,
दरकार सांवरे,
मुझको निहारों प्यार से।।
तर्ज – लग जा गले।
आके तो देख लीजिये,
हालत गरीब की,
कोई खबर तो लीजिये,
मुझ बदनसीब की,
ये जिंदगी हुई है,
बेजार सांवरे,
हारा हूँ मैं तेरी मुझे,
दरकार सांवरे,
मुझको निहारों प्यार से।।
आ जाइये की हो गया,
दिल मेरा तार तार,
ऐसे फसे इस जाल में,
आके हमे उबार,
हालात आगे हो गए,
लाचार सांवरे,
हारा हूँ मैं तेरी मुझे,
दरकार सांवरे,
मुझको निहारों प्यार से।।
थक सा गया हूँ मैं प्रभु,
तुझको पुकार के,
कुछ तो रहम भी कीजिये,
मेरी गुहार पे,
याचक है हम और तुम हो,
दातार सांवरे,
हारा हूँ मैं तेरी मुझे,
दरकार सांवरे,
मुझको निहारों प्यार से।।
मुझको निहारो प्यार से,
एक बार सांवरे,
हारा हूँ मैं तेरी मुझे,
दरकार सांवरे,
मुझको निहारों प्यार से।।