Bhajan Name- Mulakat Akhri Karle Mere Saware bhajan Lyrics (मुलाकात आखरी करले मेरे सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Dharm Sinhmar
Bhajan Singer -Dharm Sinhmar
Music Lable-
मुलाकात आखरी
करले मेरे सांवरे
अगले जन्म में मिलना,
मुझसे ओ सांवरे।।
तुमको पुजू तुमको चाहूं,
मन में बस यही आस लगाऊ,
मिल जाए बस तू ही बाबा,
हरपल तेरा ध्यान लगाऊ,
चरणों में अपने,
रखना मेरे सांवरे,
अगले जन्म में मिलना,
मुझसे ओ सांवरे।।
तेरा हूँ तेरा ही रहुंगा,
दिल की ये आवाज है,
तुमसे ही मेरा कल था बाबा,
तुमसे ही मेरा आज है,
लफ्ज़ मेरे आखरी,
सुनले मेरे सांवरे,
अगले जन्म में मिलना,
मुझसे ओ सांवरे।।
आंखों में है प्यास तुम्हारी,
दर्शन दे दो बांके बिहारी,
जो करना है तुमने करना,
आगे बाबा मर्जी तुम्हारी,
‘धरम’ की है अंतिम इच्छा,
सुन मेरे सांवरे,
अगले जन्म में मिलना,
मुझसे ओ सांवरे।।
मुलाकात आखरी,
करले मेरे सांवरे,
अगले जन्म में मिलना,
मुझसे ओ सांवरे।।
https://youtu.be/-2WrrS7VA_M