Bhajan Name- Murli Baja Ke Mohana Kyu Kar Diya Kinara Lyrics ( मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Gaurav Krishna Goswami ji
Music Lable- Yuki
मुरली बजा के मोहना,
क्यों कर लिया किनारा,
अपनों से हाय कैसा,
व्यवहार है तुम्हारा ।।
ढूंढा गली गली में,
खोजा डगर डगर में,
मन में यही लगन है,
दर्शन मिले दुबारा,
मुरली बजाके मोहना,
क्यों कर लिया किनारा ।।
मधुवन तुम्ही बताओ,
मोहन कहाँ गया है,
कैसे झुलस गया है,
कोमल बदन तुम्हारा,
मुरली बजाके मोहना,
क्यों कर लिया किनारा ।।
यमुना तुम्हीं बताओ,
छलिया कहाँ गया है,
तू भी छलि गयी है,
कहती है नील धारा,
मुरली बजाके मोहना,
क्यों कर लिया किनारा ।।
दुनिया कहे दीवानी,
पागल कहे जमाना,
तुमको ना भूल जाना,
हमको नहीं गवारा,
मुरली बजाके मोहना,
क्यों कर लिया किनारा ।।
राधा की पीड़ ‘मृदुल’,
व्याकुल ह्रदय ही जाने,
समझेगा क्या भला वो,
जिसको ना गम पियारा,
मुरली बजाके मोहना,
क्यों कर लिया किनारा ।।
मुरली बजा के मोहना,
क्यों कर लिया किनारा,
अपनों से हाय कैसा,
व्यवहार है तुम्हारा ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








