Bhajan Name- Murli Ki Dhun (2.0) bhajan Lyrics ( तेरी मुरली की धुन सुन के मैं वृंदावन को आया हूं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Nikhil Verma
Bhajan Singer – Nikhil Verma
Music Label- Nikhil Verma
ओ कान्हा तुमसे प्यारा ना कोई था,
ना कोई होगा,
वो कान्हा तुमसे प्यारा ना कोई था,
ना कोई होगा,
जो इस दुनिया में अगर होगा,
वो मेरी राधा सा होगा,
तुम्हारे बिन अधूरा हूं,
तुम्हारे बिन अधूरा हूं,
मैं पूरा होने आया हूं,
तेरी मुरली की धुन सुन के,
मैं वृंदावन को आया हूं,
तेरी मुरली की धुन सुन के,
मैं वृंदावन को आया हूं II
कृपा कर दे मेरे कान्हा,
कृपा कर दे मेरे कान्हा,
मैं ये अरदास लाया हूं,
तेरी मुरली की धुन सुन के,
मैं वृंदावन को आया हूं II
मैंने कान्हा को रोरो कर,
कई शाम मैं पुकारा है,
मैंने कान्हा को रोरो कर,
कई शाम मैं पुकारा है,
कहा उनसे मैं जैसा और मैं जो हूं,
सब तुम्हारा है,
मैं खुद को तेरे चरणों में,
मैं खुद को तेरे चरणों में,
समर्पित करने आया हूं,
तेरी मुरली की धुन सुन के,
मैं वृंदावन को आया हूं,
तेरी मुरली की धुन सुन के,
मैं वृंदावन को आया हूं II
कृपा कर दे मेरे कान्हा,
कृपा कर दे मेरे कान्हा,
मैं ये अरदास लाया हूं,
तेरी मुरली की धुन सुन के,
मैं वृंदावन को आया हूं II