Bhajan Name- Na Dham Na Dharti Na Dhan Chahata hu Bhajan ( न धाम न धरती न धन चाहता हुँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Devi Chitralekhaji
Music Lable- Devi Chitralekhaji Bhajan
न मैं धाम न धरती न धन चाहता हूँ,
कृपा का तेरी एक कण चाहता हूँ,
रटे नाम तेरा वो चाहूं मैं रसना,
सुने यश तेरा वो श्रवण चाहता हूँ,
न मैं धाम न धरती न धन चाहता हूँ,
कृपा का तेरी एक कण चाहता हूँ,
विमल ज्ञान धारा से मस्तिष्क उर्बर,
व श्रद्धा से भरपूर मन चाहता हूँ,
न मैं धाम न धरती न धन चाहता हूँ,
कृपा का तेरी एक कण चाहता हूँ,
करे दिव्य दर्शन तेरा जो निरन्तर,
वही भाग्यशाली नयन चाहता हूँ,
न मैं धाम न धरती न धन चाहता हूँ,
कृपा का तेरी एक कण चाहता हूँ,
नहीं चाहता है मुझे स्वर्ग छवि की,
मैं केवल तुम्हें प्राण धन ! चाहता हूँ,
न मैं धाम न धरती न धन चाहता हूँ,
कृपा का तेरी एक कण चाहता हूँ,
प्रकाश आत्मा में अलौकिक तेरा है,
परम ज्योति प्रत्येक क्षण चाहता हूँ,
न मैं धाम न धरती न धन चाहता हूँ,
कृपा का तेरी एक कण चाहता हूँ,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स