Bhajan Name- Na Gin Ke Deta Hai Na Tol Ke deta Hai bhajan Lyrics ( ना गिन के देता है ना तोल के देता है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Sunil Sarvottam
Music Label-
ना गिन के देता है ना तोल के देता है
मेरा भोला जब भी देता है दिल खोल के देता है
सच्चे मन से जो भी कोई भोले को मनाता है
भोले बाबा से वो प्राणी मनचाहा फल पाता है
ना देरी करता है ना मोल से देता है
मेरा भोला जब भी देता है दिल खोल के देता है
नीलकंठ कैलाशी भोला जग से निराला है
भक्तों के दुखडो को पल में निकाला है
जो वादा करता है वो बोल के देता है
मेरा भोला जब भी देता है दिल खोल के देता है
सोना चांदी हीरे मोती भोले को ना भाये रे
बाबा तो भोला है उसे भांग धतूरा भाये रे
घोटे की मस्ती में वो डोल के देता है
मेरा भोला जब भी देता है दिल खोल के देता है