Bhajan Name – Naam Kirtan Karo Tum Sudhar Jaoge New Bhajan Lyrics ( नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-
Bhajan Singer-Prakash Gandhi
Music Label- Power Music Company
नाम कीर्तन करो तुम,
सुधर जाओगे ,
नाम कीर्तन करो तुम,
सुधर जाओगे,
पाके हरि प्रेम निश्चित,
ही तर जाओगे,
नाम कीर्तन करो तुम,
सुधर जाओगे,
चाहे हो तुम पतित,
या पवित्र आत्मा,
गाके हरि नाम भक्ति का,
रस पाओगे,
नाम कीर्तन करो तुम,
सुधर जाओगे,
करके करुणा मनुज,
देह प्रभु ने दिया,
क्यों नहीं राम का नाम,
तुम गाओगे,
पाके हरि प्रेम निश्चित,
ही तर जाओगे,
नाम कीर्तन करो तुम,
सुधर जाओगे,
शुद्ध होगा हृदय नाम,
कीर्तन से ही,
प्रेमियों के चरण में,
ही तुम धाओगे,
पाके हरि प्रेम निश्चित,
ही तर जाओगे,
नाम कीर्तन करो तुम,
सुधर जाओगे,
दास देवा विनय नाम प्रेमी बनो,
राम निज दास हृदय ,
में तुम छाओगे ,
पाके हरि प्रेम निश्चित,
ही तर जाओगे,
नाम कीर्तन करो तुम,
सुधर जाओगे,