Bhajan Name- Naam Le Raha Hu bhajan Lyrics ( नाम ले रहा हूँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer –
Music Lable-
नाम ले रहा हूँ
तेरा नाम ले रहा हूं,
तेरी कृपा से इस दुनिया में,
नाम ले रहा हूं,
नाम ले रहा हूं,
तेरा नाम ले रहा हूं।।
तर्ज – याद आ रही है।
सोना चांदी माँगा,
ना मैंने तेरे दरबार में,
लाज बचाने आओ,
बाबा नाव पड़ी मजधार में,
ये मामूली एक छोटा सा,
काम ले रहा हूँ,
नाम ले रहा हूं,
तेरा नाम ले रहा हूं।।
तुमसा दीनदयाला पाकर,
मैं बोलो क्यों रो पडूं,
तुम चाहो तो हंस लूँ बाबा,
तुम चाहो तो रो पडूं,
हर सांसो में नाम तुम्हारा,
श्याम ले रहा हूँ,
नाम ले रहा हूं,
तेरा नाम ले रहा हूं।।
छोड़ चूका रंगरलिया,
अब खाटू की गलियां भा गई,
प्रीत तुम्हारी मुझ पर,
ओ सांवरिया छा गई,
एक सहारा तेरा,
आठों याम ले रहा हूँ,
नाम ले रहा हूं,
तेरा नाम ले रहा हूं।।
लिखते लिखते कलमें अब तो,
मन की पीड़ा लिख गई,
दर्द भरे भजनों को गाना,
मन की पीड़ा सिख गई,
‘इंदु’ दर्द का भर भर तुमको,
जाम दे रहा हूँ,
नाम ले रहा हूं,
तेरा नाम ले रहा हूं।।
नाम ले रहा हूँ,
तेरा नाम ले रहा हूं,
तेरी कृपा से इस दुनिया में,
नाम ले रहा हूं,
नाम ले रहा हूं,
तेरा नाम ले रहा हूं।।