Bhajan Name – Nagada jor Se baja de New Bhajan Lyrics ( नंद बाबा के अंगना देखो बज रही आज बधाई भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-
Bhajan Singer- Devi Chitralekhaji
Music Label-
नंद बाबा के अंगना देखो,
बज रही आज बधाई,
सज धज कर सब सखियां आई,
गायन लगी बधाई,
मैं भी नाचन को आई,
मैं भी गायन को आई,
नगाड़ा नगाड़ा नगाड़ा जोर से बजा दे,
मैं भी नित्य करन को आई,
ढोल झज हो बाजे और बाजे शहनाई,
सज धज कर सब सखियां आई,
गायन लगी बधाई,
काली घटा है छाई सब दौड़ दौड़ कर,,
नगाड़ा नगाड़ा नगाड़ा जोर से बजा बजा दे,
मैं भी नित्य करन को आई,
नगाड़ा जोर से बजा दे,
मैं भी नित्य करन को आई,
मंगल साज सजाए सखी सब,
मैया की धिन आई,
युग युग जीवे तेरो लाला,
ये आशीष सुनाई,
भारी खुशी है छाई ,
सब आंगन बजी बधाई,
नगाड़ा नगाड़ा नगाड़ा जोर से बजा दे,
मैं भी नृत्य करन को आई,
नगाड़ा जोर से बजा दे,
मैं भी नृत्य करन को आई,
नंद के आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की,
नंद के आनंद भयो,
जय जय कन्हैया लाल की,
हाथी दिए घोड़ा दिए ,
और दीनी पाल की,