नहीं परवाह ज़माने की मेरा गोविन्द रखवाला भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Nahi Parwaha Jamane Ki Mera Govind Rakhwala Bhajan Lyrics ( नहीं परवाह ज़माने की मेरा गोविन्द रखवाला भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Shelly Sharma
Music Lable- 

नहीं परवाह ज़माने की
मेरा गोविन्द रखवाला
मेरा गोविंद रखवाला,
मेरा गोविंद रखवाला,
मैं नाचूं प्रेम में उसके,
नचाए बांसुरी वाला,
नहीं परवाह ज़माने की,
मेरा गोविंद रखवाला।।

तर्ज – मेरे सरकार आये है।

चढ़ा मुझपे नशा ऐसा,
की अब बेहोशी छाई है,
की अब बेहोशी छाई है,
कहा किसने सुना किसने,
ये जाने बांसुरी वाला,
नहीं परवाह ज़माने की,
मेरा गोविंद रखवाला।।

कदम अब रुक नहीं पाते,
की मैं गिरता ही जाता हूँ,
की मैं गिरता ही जाता हूँ,
नहीं सुध अब सम्भलने की,
संभाले बांसुरी वाला,
नहीं परवाह ज़माने की,
मेरा गोविंद रखवाला।।

है दिल में जख्म जितने भी,
वो अब दुखते ना जलते है,
वो अब दुखते ना जलते है,
मेरे घावों पे अब मरहम,
लगाए बांसुरी वाला,
नहीं परवाह ज़माने की,
मेरा गोविंद रखवाला।।

‘सुनील’ अब ये तमन्ना है,
की मैं उसमे ही खो जाऊं,
की मैं उसमे ही खो जाऊं,
मैं लेटूँ गोद में उसकी,
सुलाए बांसुरी वाला,
नहीं परवाह ज़माने की,
मेरा गोविंद रखवाला।।

नहीं परवाह ज़माने की,
मेरा गोविन्द रखवाला,
मेरा गोविंद रखवाला,
मेरा गोविंद रखवाला,
मैं नाचूं प्रेम में उसके,
नचाए बांसुरी वाला,
नहीं परवाह ज़माने की,
मेरा गोविंद रखवाला।।

इसे भी पढे और सुने- 

संजय मित्तल जी के सभी भावपूर्ण भजन के लीरिक्स 
श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्सश्याम नज़रें देख लो अब खोल के भजन लीरिक्सश्याम बाबा के समस्त भजन लीरिक्स 
दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्सआनो पड़सी सेठ सांवरा भगता की अरदास है भजन लीरिक्सश्री कृष्ण भजन लीरिक्स 
नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्सदुनिया चलती पेरो पर मै श्याम भरोसे चलता हु भजन लीरिक्सश्री राधा रानी भजन लीरिक्स
महरबानी आपकी भजन लीरिक्सश्याम भरोसे हो जा प्यारे भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन )माता रानी / राणी सती दादी भजन लीरिक्स 
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्सहमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे भजन लीरिक्सराम भजन लीरिक्स
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0कर लिया जिसने भरोसा भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन )शिव भजन लीरिक्स
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्सखाटू बुला रहा है किरपा नहीं तो क्या है भजन लीरिक्सहनुमान भजन लीरिक्स
हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्सतू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू भजन लीरिक्सविनोद अग्रवाल भजन लीरिक्स
जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्सबाहें पकड़ ले बाबा भजन लीरिक्सकन्हैया मित्तल भजन लीरिक्स
ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्सबाबा का लेके नाम करोगे कोई काम भजन लीरिक्सराज परीक भजन लीरिक्स
लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्सधीरज बांध के अर्ज लगा ले भजन लीरिक्सशुभम रूपम भजन लीरिक्स
कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्सतेरे द्वार खड़ा मैं हार गया हूँ मेरे श्याम भजन लीरिक्सशीतल पाण्डेय भजन लीरिक्स
जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्सउमा लहरी भजन लीरिक्स
दो पल भजन लीरिक्स मेरा श्याम है भजन लीरिक्सकलयुग की सच्ची और अद्भुत कहानिया 

 

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

जब ठाकुर जी खुद से किडनेप होके भक्त के साथ आ गए बाबा पूरणमल की कथा: अन्याय, भक्ति और मोक्ष की अमर गाथा क्या आप अपने पिछले जन्म को जानना चाहते हैं? गौरैया और समुद्र की कथा: संघर्ष, धैर्य और भक्ति की अद्भुत गाथा 24,000 फीट की ऊंचाई पर इस हवाई जहाज की छत टूट गई