Bhajan Name- Naina Jo Mile Hai Sarkar Se Bhajan Lyrics ( नैना जो मिले है सरकार से भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Nitesh Sharma Golu
Bhajan Singer – Pramod Tripathi
Music Lable-
अब लेना देना क्या है जहांन से,
दिल लगा खाटू वाले श्याम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया ||
नैना जो मिले है सरकार से,
ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से,
मुझको दीवाना कर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया ||
कितनी सुंदर तेरी अदाये,
सबको ही भाए सबको लुभाए,
दिल को चुराने का हुनर तुझको आए,
बंसी बजा के तू पंछी फसाये,
कायदे अलग ही है प्यार के,
जीत मिलती है दिल हार से,
जो भी डूबा वो ही तर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया ||
अब लेना देना क्या है जहांन से,
दिल लगा खाटू वाले श्याम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया ||
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स