Bhajan Name- GIGLO SHYAM KO Bhajan Lyrics ( बांके नैना है नैना ये बांके बिहारी के भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Hukum Brijwasi Ji
Bhajan Singer-Hoshiyar Brijwasi
Music Label-
बांके नैना है नैना ये बांके बिहारी के,
बांके नैना है कजरारे,
अजब रसीले हैं मतवारे,
सबको ये घायल कर डाले,
नैना है नैना ये बांके बिहारी के,
बांके नैना है नैना ये बांके बिहारी के,
नैनों से तीर चलाया रे
दिल का चैन चुराया रे
नैनो में वो ही समाया रे
श्याम नहीं नैनन से जाए,
नैन को निया ना आए,
जब से मेरे मन को भाए,
नैना ये नैना ये बांके बिहारी के,
बांके नैना है नैना ये बांके बिहारी के,
नैनो की अजब कहानी रे,
हो गई मीरा भी दीवानी रे,
राणा की छोड़ी राजधानी रे,
मीरा विच हंस कर भी जाए,
देख देख गाना हर्षाए,
प्यारी प्रीत में भर भर आए,
नैना ये नैना नैना ये बांके बिहारी के,
बांके नैना है नैना ये बांके बिहारी के,
श्याम विरह में बोलो हारी रे,
बन गई प्रेम पुजारी रे ,
राधा वो बरसाने वारी रे,
रो के छूटा है काजल,
श्याम बिना मैं हो गई पागल,
आए करके दिल को घायल,
नैना ये नैना ये बांके बिहारी के,
बांके नैना है नैना ये बांके बिहारी के,
इसे भी पढे और सुने-