नैया है मझधार श्याम इसे पार लगा जाओ,
हो नीले असवार दयालु जल्दी आ जाओ,
नैया मेरी डूब रही है केवट बैठा है,
चुप चाप मेरी बर्बादी की लीला कैसे देख रहे हो,
क्यों करते इंकार मुझे ये भेद बता जाओ,
हो नीले असवार दयालु जल्दी आ जाओ,
तूफानों से लड़ते लड़ते हार गया अब दास तेरा,
तुझपर दारमदार प्रभु अब टूटे न विश्वाश तेरा,
संभालो पतवार भवर से इसे बचा जाओ,
हो नीले असवार दयालु जल्दी आ जाओ,
बीच भवर में दूजा केवट श्याम कहा से लाऊ मैं,
तुझबीण रक्शा हो नहीं सकती कितना भी चिलाऊ मैं,
तेरा ये ही आधार प्रभु मोहे धीर बंधा जाओ,
हो नीले असवार दयालु जल्दी आ जाओ,
दीन दयालु नाम तुम्हारा नाम की लाज रखो सरकार,
थोड़ी सी अब किरपा करो तो हो जाये गा बेडा पार,
बिनु है लाचार प्यार अपना बरसा जाओ,
हो नीले असवार दयालु जल्दी आ जाओ,
नैया है मझधार श्याम इसे पार लगा जाओ,
हो नीले असवार दयालु जल्दी आ जाओ,
Bhajan Singer – Sanjay Mittal ji
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स