Bhajan Name – Namo Namo Mahakal Mere Bhajan Lyrics ( नमो नमो महाकाल मेरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Kamal Vishwakarma
Bhajan Singer- Sunny Albela
Music Label- Sunny Albela
शिव ही सत्य है शिव ही सुंदर,
शिव ही सत्य है शिव ही सुंदर,
शिव ही बसे हैं सबके अंदर,
शिव शंभू रखवालले मेरे,
नमो नमो महाकाल मेरे,
नमो नमो महाकाल मेरे II (4)
शिव ने संसार बनाया है,
ये धरती शिव की माया है,
देवों के देव है महादेव,
सब काटे संकट जाल मेरे,
नमो नमो महाकाल मेरे,
नमो नमो महाकाल मेरे II (4)
उन्हें चिंता नहीं है काल की,
जिस पे हो कृपा महाकाल की,
कालों के काल है महाकाल,
हर संकट रखवाले मेरे,
नमो नमो महाकाल मेरे,
नमो नमो महाकाल मेरे II (4)
शिव ही सत्य है शिव ही सुंदर,
शिव ही सत्य है शिव ही सुंदर,
शिव ही बसे हैं सबके अंदर,
शिव शंभू रखवालले मेरे,
नमो नमो महाकाल मेरे,
नमो नमो महाकाल मेरे II
इसे भी पढे और सुने-