Bhajan Name -Nand Ke Anand Bhayo New Bhajan Lyrics ( आज है आनंद बाबा नंद के भवन में भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-
Bhajan Singer-
Music Label-
कृष्ण जन्म लियो देव की कोख में,
यशोदा के घर आयो,
बाज मृदंग चारो ओर बजे,
चंद घर आयो फिर आयो II
आज है आनंद बाबा,
नंद के भवन में,
ऐसा ना आनंद छाया हो,
कभी त्रिभुवन में,
आज है आनंद बाबा नंद के भवन में II
आयो रे,
आयो रे देखो श्याम,
आयो रे ,
आयो रे श्याम,
जान गए सब हुआ यशोदा के ललना,
झूलना नंद जी के अंगना में पलना,
डम डम ढोल बाजे,
गूंजे है गगन में,
आज है आनंद बाबा,
नंद के भवन में II
भोला भाला मुखड़ा है,
तीखी तीखी आंखें,
घुंगरा बाल काली,
मनमोहना केली,
जादू सा समाया कोई,
बांके चितवन में ,
आज है आनंद बाबा
नंद के भवन में II
सारे ब्रजवासी दौड़े,
दौड़े चले आ रहे,
झूमे नाचे गाए सारी,
खुशियां मना रहे,
खुशियों के फूल खिले,
आज कण कण में,
आज है आनंद बाबा,
नंद के भवन में II
देवता भी आए सारे,
देवियां भी आई है,
नंद और यशोदा,
को दे रहे बधाई है II
बात है जरूर कोई,
सांवरे ललन में,
आज है आनंद बाबा ,
नंद के भवन में II
आज के आनंद को भूल नहीं पाएंगे,
नंद महोत्सव हर साल ही मनाएंगे,
बिन्नू ऐसा दिन आए,
सदा ही जीवन में,
आज है आनंद बाबा,
नंद के भवन में II
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








