Bhajan Name- Nav Deen Maiya Aaygi Bhajan Lyrics ( नौ दिन मैया आएगी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Mukesh kumar meena
Bhajan Singer – Mukesh kumar meena
Music Lable-
नौ दिन मैया आएगी
घर घर में बस जाएगी,
बिगड़ी खूब बनाएगी,
अपने दिल को जरा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो,
नव दिन प्यार लुटायेगी,
सबका साथ निभाएगी,
बिगड़ी खूब बनाएगी,
अपने दिल को जरा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो।।
तर्ज – भीड़ में तन्हाई में।
आएगी माँ घर पे जो तेरे,
फूलो से अंगना सजा देना,
भक्ति भाव की मन में बावरे,
माँ की ज्योति जला लेना,
ज्योति में माँ आएगी,
घर की हर एक पीड़ा को,
पल में वो हर जायेगी,
अपने दिल को जरा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो।।
उजले कलश भर गंगाजल,
चरणों को माँ के धुला लेना,
धूप दीप संग चन्दन तिलक,
आसन पे भोग सजा देना,
मैया खुश हो जाएगी,
तेरे घर की बगिया को,
फिर रोशन कर जाएगी,
अपने दिल को जरा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो।।
नौ दिन मैया आएगी,
घर घर में बस जाएगी,
बिगड़ी खूब बनाएगी,
अपने दिल को जरा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो,
नव दिन प्यार लुटायेगी,
सबका साथ निभाएगी,
बिगड़ी खूब बनाएगी,
अपने दिल को जरा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








