Bhajan Name- Naya Saal Ye Baba Ho Sabke Liye Khushhaal bhajan Lyrics ( नया साल ये बाबा हो सबके लिए खुशहाल भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Upasana Mehta
Music Lable-
नया साल ये बाबा
हो सबके लिए खुशहाल,
दो हजार इक्कीस में,
तू देना संकट टाल,
दो हजार इक्कीस में,
तू देना संकट टाल।।
तर्ज – सावन का महीना।
मुसीबत भरा ही बिता,
ऐसा समय था,
जाने क्या होगा कल को,
मन में ये भय था,
तेरे हाथ में बाबा,
तू लेना हमे संभाल,
दो हजार इक्कीस में,
तू देना संकट टाल।।
इक्कीसवा साल बाबा,
खुशियों से भरना,
कारज भी सारे बाबा,
इक्कीस ही करना,
नए साल में बाबा,
तू कर देना निहाल,
दो हजार इक्कीस में,
तू देना संकट टाल।।
साथ दिया जो तूने,
आगे भी निभाना,
साल दर साल अपना,
प्रेम बढ़ाना,
चाह ‘सचिन’ हो जाऊं,
किरपा से मालामाल,
दो हजार इक्कीस में,
तू देना संकट टाल।।
नया साल ये बाबा,
हो सबके लिए खुशहाल,
दो हजार इक्कीस में,
तू देना संकट टाल,
दो हजार इक्कीस में,
तू देना संकट टाल।।