नौकर रख लो लखदातार भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Nokar Rakh Lo Lakhdatar Bhajan Lyrics ( नौकर रख लो लखदातार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kishan Brajwasi
Bhajan Singer – Vimal Dixit Pagal
Music Lable- 

नौकर रख लो लखदातार,
खड़ा रहूं मैं तेरी शरण में,
बनकर सेवादार,
कि नौकर रखलो लखदातार ।।

नौकर बन जाऊँ श्यामधणी का,
झाड़ा मिल जाये मोरछड़ी का,
कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी,
तो सूनी ही रहती अदालत तुम्हारी,
गरीबो की दुनिया है आबाद तुमसे,
गरीबों से है बादशाहत तुम्हारी,
ना हम होते मुल्जिम ना तुम होते हाकिम,
अरे सूनी ही रहती अदालत तुम्हारी,
तुम्हारी ही उल्फत दृग ‘बिन्दु’ है ये,
तुम्हें सौंपते है अमानत तुम्हारी,
तुम्हें सौंपते है अमानत तुम्हारी,
तेरे सहारे इस जीवन के,
कट जाए दिन चार,
नौकर रखलो लखदातार ।।

मैं तुमको ये दिल और जिगर दे रही हूँ,
गुनाहों के अपनी नजर दे रही हूँ,
मुकदमा भी होगा अदालत भी होगी,
मैं मरने की अपने खबर दे रही हूँ,
जो आज्ञा दो वही करूंगा,
वादे से मैं नहीं मुकरूंगा,
उतने में ही सबर करूंगा,
उतने में ही सबर करूंगा,
जितना दो करतार,
की नौकर रखलो लखदातार ।।

जो आज्ञा दो वही करूंगा,
वादे से मैं नहीं मुकरूंगा,
अपनी चौखट का कुत्ता बनालो मुझे,
जहाँ बाधोगे बाबा मै बधं जाऊँगा,
पेट भरकर नहीं मुझे रोटी मिले,
तेरे भक्तों की झूठन पे पल जाऊँगा,
दोगे दर्शन तो मैं अपने घर जाऊँगा,
वर्ना बदनाम तुझको मैं कर जाऊँगा,
बदनामी तो होगी तुम्हारी कन्हैया,
चौखट पर तेरी मैं मर जाऊँगा,
ओ नादान ‘किशन ब्रजवासी’,
करदो भव से पार,
की नौकर रखलो लखदातार ।।

नौकर रख लो लखदातार,
खड़ा रहूं मैं तेरी शरण में,
बनकर सेवादार,
कि नौकर रखलो लखदातार ।।

इसे भी पढे और सुने- 

  1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
  2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
  3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
  4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
  5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
  6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
  7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
  8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
  9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
  10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
  11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
  12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
  13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
  14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
  15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
  16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
  17. दो पल भजन लीरिक्स
  18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version