Bhajan Name- O Maa Pahadawaliye Bhajan Lyrics ( ओ माँ पहाड़ावालिये भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Dr Vinod Gandharv, Kripal Negi
Bhajan Singer -Hansraj Raghuwanshi
Music Lable- Hansraj Raghuwanshi
ओ माँ पहाड़ावालिये
सुन ले मेरा तराना।
दोहा – मेरा नहीं है कुछ भी,
सब कुछ तेरा किया है,
किरपा हुई है ऐसी,
बिन मांगे सब दिया है।
जैसा तू चाहे मैया,
वैसा मैं चलता जाऊं,
जिसमे हो तेरी महिमा,
ऐसे ही गीत गाऊं।
ओ माँ पहाड़ावालिये,
सुन ले मेरा तराना,
सुन ले मेरा तराना,
सुन ले मेरा तराना,
ओ मां पहाड़ावालिये,
सुन ले मेरा तराना।।
अपने हुए पराए,
दुश्मन हुआ जमाना,
अपने हुए पराए,
दुश्मन हुआ जमाना,
कष्टों से मेरी मैया,
तू ही मुझे बचाना,
ओ मां पहाड़ावालिये,
सुन ले मेरा तराना।।
फूलों में तुझको ढूंढा,
कलियों में तुझको ढूंढा,
फूलों में तुझको ढूंढा,
कलियों में तुझको ढूंढा,
तू कहीं नजर ना आई,
ओ मां पहाड़ावालिये,
ओ मां पहाड़ावालिये,
सुन ले मेरा तराना।।
“ओ मेरी शेरावाली मैया,
मेरी जोतावाली मैया,
मेरे साथ है, सर पे हाथ है,
मेरी दुर्गे मैया काली,
मेरी मेहरावाली मैया,
मेरे साथ है, सर पे हाथ है।”
सबकी सुने तू मैया,
राजा हो या फकीरा,
सबकी सुने तू मैया,
राजा हो या फकीरा,
‘बाबा’ की ये तमन्ना,
मेरा भी सुन तराना,
ओ मां पहाड़ावालिये,
सुन ले मेरा तराना।।
ओ माँ पहाड़ावालियें,
सुन ले मेरा तराना,
सुन ले मेरा तराना,
सुन ले मेरा तराना,
ओ मां पहाड़ावालिये,
सुन ले मेरा तराना।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








