Bhajan Name- O maai Ri Mai Balak Tu Mata bhajan Lyrics ( ओ माई री मैं बालक तू माता भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Ravi Chopra
Bhajan Singer – Hansraj Raghuwanshi
Music Lable- Hansraj Raghuwanshi
ज्योति जगाऊ भवन सजाऊ
रोज करू जगराता
ज्योति जगाऊ भवन सजाऊ,
रोज करू जगराता,
तेरे फूलो से पैरों पे,
प्रेम से रख दू माथा,
ओ माई री मैं बालक तू माता
हमारा जन्मों का है नाता,
ओ माई री मैं बालक तू माता,
हमारा जन्मों का है नाता,
मेरे सर पे है तेरे प्यार की छाया,
जो ना मांगा था मैंने वो भी है पाया,
मेरे सर पे है तेरे प्यार की छाया,
जो ना मांगा था मैंने वो भी है पाया,
तेरी मुक्ता ने मैया जीना सिखाया,
भाग्य मेरा हथेली पे मेरी सजाया,
तू शान है मेरी,भगवान है मेरी,
माँ रूठ जाना ना मुझसे कभी,
तेरा सहारा है तुझसे गुजारा है,
भूल ना तुझे कभी,
जो हाथ पकड़ती ना तू मेरा,
तो मैं कहीं खो जाता,
तेरे फूलो से पैरों पे,
प्रेम से रख दू माथा,
ओ माई री मैं बालक तू माता,
हमारा जन्मों का है नाता,
ओ माई री मैं बालक तू माता,
हमारा जन्मों का है नाता,
और कोई ना देखा मां तेरे जैसा,
जाऊं सदके है जाने दिल तेरा कैसा,
और कोई ना देखा मां तेरे जैसा,
जाऊं सदके है जाने दिल तेरा कैसा,
जैसा जैसा कहूं मैं तू करे वैसा,
कौन करता है दुनिया में तू बता ऐसा,
मेरी कहानी में इस जिंदगानी में,
तू सबसे ज्यादा है मां की मती,
ये प्राण तेरे हैं एहसान तेरे हैं,
तेरी करू आरती,
जो तू ना बिठाती चरणों में तो,
तो कोई ना पास बिठाता,
तेरे फूलो से पैरों पे,
प्रेम से रख दू माथा,
ओ माई री मैं बालक तू माता,
हमारा जन्मों का है नाता,
ओ माई री मैं बालक तू माता,
हमारा जन्मों का है नाता,
आने दिया था आँख में मेरी,
कभी दुखों का पानी,
सदा झुलाये सुख के झूले,
जगदंबे महारानी,
कभी टूटने दिया ना तूने,
रिश्तों का ये धागा,
तूने मेरी नजर उतारी,
जब भी नींद से जागा,
मैं किस्मत वाला हूं मेरी,
तेरे जैसी मां है,
मेरे चारों धाम वही है,
मैया मेरी जहां है,
तेरा प्यार है साँचा जय जय माँ,
दरबार है साँचा जय जय माँ,
तू सबसे बड़ी है जय जय माँ,
मेरे साथ खड़ी है जय जय माँ,
मैं तेरा लाडला जय जय माँ,,
तेरी गोद में पला जय जय माँ,
मेरे भाग्य सवारे जय जय माँ,
तेरा लाल पुकारे जय जय माँ,
जय जय माँ, जय जय माँ,
बोलो अम्बे माँत की जय,
इसे भी पढे और सुने-