Bhajan Name- O Maiya Saj Dhaj Ke Baithi Karke Sola Singar bhajan Lyrics ( ओ मैया सज धज के बैठी करके सोलह श्रृंगार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Neha Agrawal
Bhajan Singer -Prateek Mishra
Music Lable-
ओ मैया सज धज के बैठी
करके सोलह श्रृंगार
आई घर जो मेरे,
लाई खुशियां अपार।।
तर्ज – ओ रब्बा कोई तो बताएँ।
तू ही माँ लक्ष्मी तू ही भद्रकाली,
तू ही अविनाशी तू ही शेरोवाली,
हो मैया संकट के आड़े,
रहती हरदम तैयार,
आई घर जो मेरे,
लाई खुशियां अपार।।
ऊंचे भवन से उतर आई देखो,
आओ सभी तुम भी मैया से कहदो,
हो मैया यूं ही हमेशा,
करना हमको दुलार,
आई घर जो मेरे,
लाई खुशियां अपार।।
अर्जी है मेरी यही माता रानी,
चरणों में रखना मुझे महारानी,
हो मैया ‘नेहा’ ये चाहे,
करना तेरा दीदार,
आई घर जो मेरे,
लाई खुशियां अपार।।
ओ मैया सज धज के बैठी,
करके सोलह श्रृंगार,
आई घर जो मेरे,
लाई खुशियां अपार।।
इसे भी पढे और सुने-